रायबरेली: शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान मे लगी आग, फसे लोगो को पुलिस व अग्निशमन कर्मियों ने सकुशल निकाला


रायबरेली:- लालगंज। कस्बे के घोसियाना मुहल्ले में रविवार की रात एक इमारत में आग लग गई। भवन के ऊपरी मंजिल में चार लोग फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल ने मोहल्लेवासियों के सहयोग से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद उनकी जान बची। घोसियाना मुहल्ला निवासी निर्मल कुमार गुप्ता पुत्र रामशंकर का कपड़े का व्यवसाय है। अपने तीन मंजिल के मकान में ही भूतल व बेसमेंट में कपड़े का थोक व्यवसाय करते हैं। रविवार की रात विद्दुत शार्ट सर्किट से इस मकान में कपड़े वाले हिस्से में आग लग गई। दुकान से लगी आग दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम तक पहुंच गई थी। नीचे दुकान का शटर समेत बाहर निकलने के सारे रास्ते आग की तेज लपटो के चलते आवागमन के लिए बंद हो गये। निर्मल की पत्नी रिंकी समेत दो पुत्र व एक पुत्री आग में फंस गए। आग लगातार बढ़ती जा रही थी। लोग दहशत में थे। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग बुझाने के साथ ही फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए। पड़ोस की एक छत पर अग्निशमन दल की सीढ़ी लगाकर आग में फसे चारो लोगो को बाहर निकाला। इस तरह आग में फंसे लोगों की जान बची। आग बुझाने का लगभग तीन घंटे तक प्रयास चला। फायरब्रिगेड की गाड़ियां रेलकोच समेत बछरावां व रायबरेली से बुलाई गईं थीं। पुलिस व अग्निशमन दल कर्मियों की कार्यशैली की सभी ने सराहना की मोहल्ले कुछ उत्साही युवाओं ने भी आग बुझाने मे कड़ी मशक्कत की। अग्निकांड के चलते बीस लाख से अधिक की क्षति बताई गयी है।बताते चलें कि लगभग एक साल पहले भी इसी दुकान के बेसमेंट में आग लग चुकी है।

















रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई