रायबरेली: लालगंज पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


रायबरेली:- लालगंज,रायबरेली। सुरक्षा के मददेनजर पुलिस ने तहसील प्रशासने के साथ मिलकर नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली लालंगंज पहुंचे उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी की अगुवाई में निकले पुलिस के जवान गांधी चौराहा, तिकोनापार्क, चिकमंडी, सर्राफा मंडी, मेन रोड़, रेलवे स्टेशन, गुरूद्वारा मार्ग, करूणा बाजार चौराहा आदि होते हुए कोतवाली परिसर वापस पहुंचे। सड़क पर पुलिस की धमक से लोग चौकन्ना दिखे।फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने एक कार को रांक लिया। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार के शीशों से काली फिल्म उतरवाई गई। साथ ही कार चालक से जुर्माना भी वसूला गया। कोतवाल विनेद सिंह ने कहा कि धारा 144 लागू है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई जगह हिंसा की घटनाएं प्रकाश में आई हैं।एहतियातन मार्च निकाला गया है।











रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई