रायबरेली:- जिला पंचायत कार्यालय के हाल में आयोजित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बाल संरक्षण इकाई व बालकों से जुड़े अधिकारों को जन-जन तक पहुचाकर गुमशुदा बच्चों की खोज कर उनके माता-पिता को सुपर्दगी, बाल श्रम को रोकने तथा बाल संरक्षण को रोकने की दशा में सरकार की मंशा के अनुरूप बाल संरक्षण इकाई कार्य करें। किस प्रकार किशोर न्याय बोर्ड किशोर की देख-रेख व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाया जाये निरन्तर कार्य किया जाये। असहाय और निराश्रित बच्चों की देख-भाल करना एक पुनीत का कार्य है। हम सभी को अपने बच्चों के साथ ही दुसरे बच्चों को भी ध्यान देना चाहिए होटल, ढाबों, ईट, भट्टो आदि पर लिप्त बालश्रम को रोकने के साथ ही उनके पुनर्वासन के कार्य पर भी ध्यान देना चाहिए।
बाल संरक्षण ईकाई द्वारा किये गये कार्यो को भी विस्तार से बताया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कृष्णा सोनकर, श्रीमती अमिता कुबले कि0 न्याय बोर्ड, डीआईओएस, प्रोबेशन सहित, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित विधि सहायक परिवीक्षा अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी, विरेन्द्र पाल, डा0 राजेश यादव, सौरभ कुमार, नीलिमा श्रीवास्तव, बड़े लाल यादव, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई