प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए ब्लाक स्तर पर लगा शिविर


इटावा:- जसवंतनगर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ श्रमिकों को देने के लिए ब्लाक में शिविर लगाया गया। बड़ी संख्या में श्रमिको की भीड़ उमड़ी व संबंधित श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।


श्रम विभाग प्रधान सहायक अधिकारी देवेंद्र कुमार राना ने बताया कि इस योजना की पात्रता में 15 हजार प्रतिमाह से कम आय वाले असंगठित कर्मकार जिनकी 18-40 आयु वर्ग के मध्य उम्र हो आएंगे। पेंशन का भुगतान 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद शुरू होगा। इसमें पात्र को भी हर महीने उम्र के हिसाब अंशदान करना होगा।  शिविर में बीडीओ अब्दुल बहाव पहुंचे और श्रमिकों का योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने का आह्वान किया। शिविर कम्प्यूटर ऑपरेटर अवधेश कुमार व फैजल हसन ने बताया कि श्रमिकों का आवेदन यानी शिविर में पंजीकरण लिए श्रमिक अपना आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर साथ लाये। इसके साथ ही सहमति पत्र भी देना होगा। शिविर में जनसेवा श्रमिक स्वाभिमानी समिति अध्यक्ष मुन्ना लाल व सचिव सुरेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक