मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके चलते गातार नशे के अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसता जा रहा है। आये दिन नशे के कारोबारी सलाखों के पीछे जा रहे ही।इसी क्रम में आज थाना मंसूरपुर पुलिस ने बेगराजपुर रॉड से दो नशे के काले कारोबारियों अनुज व बंटी को नशे की बडी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चरस गांजा भांग व एक लाख 66 हजार 460 की नगदी व एक स्कूटी व 4 मोबाईल बरामद की है। बरामद माल की कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि देखिए यह करीब 1 हफ्ते तक सीओ साहब और एसओ मंसूरपुर के द्वारा एक सूचना डवेलप की गई जिसमें एक अभियुक्त जिसका नाम अनुज है जो कि घासीपुरा का रहने वाला है इसके द्वारा पहले भी मादक पदार्थों का सप्लाई की जाती थी और इस पर सूचना डेवलप करके कल इस को अरेस्ट किया गया है इसके पास से बड़ी बरामदगी की है जिसमें चरस गांजा भांग और ₹166000 के आस पास एक एक्टिवा और 4 मोबाइल फोन पकड़े गए हैं जिसमें कुल मिलाकर यह 10 लाख के आसपास की पूरी की पूरी बरामद की है और इन लोगों पर पहले 20 प्रकार के एनडीपीएस के मुकदमे है और इस पूरी टीम ने काफी लंबे टाइम से सूचना डेवलप करके यह एक गुड वर्क किया है इसके संबंध में एसएसपी मुजफ्फरनगर के द्वारा इनको ₹10000 का इनाम इनको दिया गया है और जो यह अपराधी है इनकी पिछले अपराधिक इतिहास को देखते हुए इन पर गैंगस्टर की कार्यवाही लेकर 14 की कार्यवाही करते हुए इनकी संपत्ति की कुर्की भी जब्ती करण की कार्यवाही की जाएगी।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार