मुज़फ्फरनगर: म्रतक महिला को इंसाफ दिलाने के लिए कश्यप समाज ने निकाला कैंडिल मार्च


मुज़फ्फरनगर:-  जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोरा कलां क्षेत्र के किसान राजधानी सिसौली में विगत दिवस कश्यप समाज की म्रतक पूनम की हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हो गयी थी, जिसमे परिजनों ने मृतका के साथ दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है वही इस मामले में कश्यप समाज के पूर्व राज्यसभा सांसद भी सिसौली पहुंच कर मृतका के परिजनों से मिले थे।


वही आज कश्यप निषाद संघटन के बैनर तले सैकड़ो की तादात में कश्यप समाज के लोगो ने म्रतक पूनम को इंसाफ दिलाने के लिये महावीर चोक से प्रकाश चोक तक शांतिपूर्ण  कैंडल मार्च निकाला, म्रतक पूनम प्रकरण में पुलिस की कार्यवाही से कश्यप समाज के लोगो मे जबरदस्त रोष व्यापत है। वही कई संघटनो म्रतक पूनम को इंसाफ दिलाने के पीड़ित पक्ष के साथ खड़े हुए नजर आए। वही कस्यप समाज के लोगो ने कहा कि जल्द ही अगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा ओर फांसी नही दी तो जल्द ही बड़ा आंदोलन होगा,केंडल मार्च में रामकुमार कस्यप एडवोकेट, नवीन कस्यप, पंकज पण्डित, विजय कस्यप, विशाल, तुषार, अमन, राजू, पवन, अनिल कुमार पाल, वही साथ मे शिव सेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेडा भी कैंडल मार्च में मौजूद रहे।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार