मुज़फ्फरनगर:- जनपद मुज़फ्फरनगर में देर शाम गन्ने का बकाया भुगतान व किसानों के खिलाफ किये गए पत्ती फुकने को लेकर मुकदमे खत्म करने साथ कई अन्य माँगो को लेकर बुढाना के खतौली तिराहे पर भाकियू ने लगाया जाम। जाम का नेतृत्व भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे है। पिछले 12 दिनों से से किसान अपनी माँगो को लेकर तहसील परिसर में कर रहे थे धरना प्रदर्शन।
आपको बता दे मामला तहसील बुढाना का है जहां किसान पिछले 12 दिनों से तहसील में गन्ने के बकाया 65 करोड़ ओर बिजली विभाग, आवारा पशु आदि मांगो को लेकर धरने पर बैठे थे लेकिन जब एसडीएम बुढाना ओर मिल प्रशासन से बात हुई जिसमे मिल प्रशासन ने 15 करोड़ का चेक देने को कहा ओर 50 करोड़ तीस तारीख में देने को कहा तो धरने की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत प्रवक्ता भाकियू ने कहा हम भीख थोड़ा मांग रहे हमे तो हमारा पैसे दे दो या तीस तारीख तक का चेक काटकर दे दो, अगर चेक बाउंस हुआ बड़ी कार्यवाही हो जेल तक जाने पड़ेगा बस बात खत्म इस पर मिल प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया ना होने पर भाकियू प्रवक्ता ने धरना तहसील से उठाकर खतोली तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया ओर अपनी मांगों को पूरा ना होने तक धरना जारी रहेगा तब तक नही हटेगा वही धरना बीच सड़क पर होने की वजह से रोड जाम हो गया लगभग एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।वही राकेश टिकैत ना कहा कि 21 तारीख में हमारी हल क्रांति पद यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में है जिसमे सभी किसान भाई अपने औजार साफ कर हल क्रांति यात्रा में हिस्सा ले।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार