मुजफ्फरनगर: योगी सरकार में गौवंशो की दुर्दशा, वीडियो हुआ वायरल


मुजफ्फरनगर:- योगी सरकार में मुजफ्फरनगर बुढाना नगर पंचयात में गौवंशो की हो रही दुर्दशा कई दिन से गौवंशो की वीडियो वायरल होने पर नही ली गई कोई सुध वही आज कस्बे के महावीर चोक स्थित पुरानी सब्जी की मंडी के पास नगर पंचायत बुढाना की लापरवाही आई सामने,देर रात्रि में सडको पर आवारा घूमती हुई गाय गिरी नाले में जिसकी नगर पंचायत ने नही ली कोई सुध आते जाते राहगीरों ने पीआरवी 112 को दी सूचना। जिस पर कस्बे में गश्त कर रही पीआरवी 112 मोके पर पहुंची, जिसमें पुलिस कर्मी व सभासद अरुण कुमार व मुकेश शर्मा सहित कस्बे के सभी हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने एकता की मिशाल का परिचय देते हुए गाय को 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत से निकाला बाहर वही जब इस सम्बंध में पुलिस कर्मी व सभासदों ओर राहगीरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो घण्टे से गाय माता नाले में फसी थी जिसे सबकी सहायता से बहार निकाल दिया हैं और अब गाय की हालत ठीक है लेकिन राहगीरों व सभासदो ने आरोप लगाया की सूचना देने पर भी नगर पंचायत अधिकारी नही पहुंचे मोके पर। वही गाय को गोशाला में छोड़ने के लिया सभासद अरुण कुमार और मुकेश शर्मा ने कमान संभालते हुए गाय को लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर गोशाला लेकर पहुंचे वही पहुँचेने पर गोशाला में गौवंशो की देखभाल कर रहे विशाल कुमार नाम के कर्मचारी ने ताला खोलने से इनकार कर दिया और कहा कि अधिशासी अधिकारी ओमगिरी ने गेट खोलने को मना किया जिस पर सभासद अरुण व मुकेश शर्मा ने इओ ओमगिरी से बात करने को कहा जिस पर इओ ने फोन पर ही सभासदो से पत्रकारों को अंदर आने से इनकार करते हुए वीडियो ना बनाने को कहा अब योगी सरकार ही बताए क्या सरकारी गोशाला में पत्रकारों व मोबाइल ले जाना कोई मना हैं। 




मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार