मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के अलावलपुर राजबाहे पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया बदमाशो के पास से 1 बाईक, एक तमंचा,3 कारतूस व 2 खोका कारतूस बरामद हुए है।घायल बदमाश पर लूट, चोरी व गौकशी के दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्ज है।मुठभेड़ की सूचना पर तितावी व छपार पुलिस की फोर्स भी मौके पर पहुँची।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में दधेडु चौकी इंचार्ज राजकुमार चरथावल कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,सिपाही राहुल त्यागी,रघुराज आदि पुलिस टीम के साथ पावटी पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी बाईक पर सवार होकर पावटी की तरफ से आए दो बाईक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उक्त बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए बाईक को दौड़ा लिया जवाबी फायरिंग में 25 हजार का ईनामी बदमाश मुर्सलीन उर्फ पम्पा पुत्र मुकीम निवासी निरधना थाना चरथावल घायल हो गया जबकि उसका साथी नसीम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला पीरगान थाना चरथावल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने काम्बिंग अभियान चलाया बदमाश पर लूट, चोरी,गौकशी आदि के 01 दर्जन से अधिक गम्भीर मुकदमे दर्ज है।बदमाशो के पास से 1 तमंचा,3 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 315 बोर व बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश गौकशी व मुठभेड़ के मुकदमे में थाना चरथावल से वांछित चल रहा था। उधर मुठभेड़ की सूचना पर छपार,तितावी की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार