मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ के बाद 4 शातिर चोर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर:- जनपद मुजफ्फरनगर की थाना चरथावल पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चैकिंग के दौरान 04 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 01 आयशर कैंटर गाड़ी, 100 लीटर डीजल, डीजल चोरी के उपकरण एवं अवैध शस्त्र बरामद हुए है। सीओ सदर कुलदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी है।


एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाए जा रहे शातिर धर पकड़ अभियान के तहत सीओ सदर कुलदीप कुमार के कुशल नेतृत्व थानाध्यक्ष सूबे सिंह व उनकी टीम लगातार आरोपियों को पकड़कर जेल भेज रही है।देर रात्रि चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी इंचार्ज जितेंद तेवतिया, एसआई हरिराज, एसआई रणपाल सिंह, सिपाही मनोज, रिंकू, राहुल त्यागी आदि चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान एक आयशर केंटर को रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के चारो संदिग्धों को गिरफ्तार कर कर लिया पूछताछ ने चारों संदिग्धों ने अपने नाम माजिद पुत्र खुर्शीद, साजिद पुत्र तहसील निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल व मुसरान पुत्र ताहिर निवासी ग्राम नगला कुंभा थाना जानी जनपद मेरठ व वसीम पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ बताए पूछताछ करने पर  पता चला कि पकड़े गए चारो सन्दिग्ध शातिर चोर है। जो गाड़ियों से तेल चोरी करते है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 तमंचे 315 बोर, 04 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस, फर्जी नम्बर की आयशर कैंटर गाडी मय करीब 100 लीटर डीजल व डीजल चोरी के उपकरण बरामद किए है। सीओ सदर कुलदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए चारो व्यक्ति शातिर है जो सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करते है। जिनका ओर भी इतिहास खंगाला जा रहा है।


मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार