माधौगढ़-दिन.दहाड़े.सराफा व्यापारी से लूट


जालौन:- जनपद जालौन के माधौगढ़-रामपुरा नगर के मैन बाजार में सराफा बाजार में अज्ञात तीन मोटरसाइकिल सवारो ने सराफा व्यापारी रज्जू उर्फ ओमप्रकाश सोनी की दुकान से आभूषण से भरे दुकान के बैग लेकर भागने लगे। भागते समय एक बैग हाथ से छूटकर गिर गया। जिसे उठाने के लिए बदमाशों ने तमंचे से फायर भी कर दिया। जिससे कोई सामने नहीं आया और उक्त बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गये।


सराफा दुकानदार रज्जू उर्फ ओमप्रकाश सोनी पुत्र शिवप्रसाद सोनी ने बताया जो बैग लेकर बदमाश भागे उसमे चाँदी के 10 किलो के लगभग बिछियां, पायल, तोड़िया, गुच्छी आदि रखे हुए थे।घटना शाम 6 बजे के लगभग की हैं।


सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुँची, आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से उक्त बदमाशों की पहचान की जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरे से कुछ सफलता नहीं मिल सकी। उक्त घटना से सराफा व्यपारियो में काफी रोष व्याप्त है।





जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी