कोर्ट के आदेश से तीन माह बाद हत्या का हुआ मामला दर्ज


इटावा:- बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नगला रामसुदंर में अभियुक्तगणो द्वारा बादिनी के पति को शराब व गांजा मे जहर मिलाकर पिला देने से मृत्यु हो गई इस सम्बंध में बादिनी की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


बादिनी सीमा देवी पत्नी स्व0 संदीप कुमार निवासी भिखनपुर पोस्ट थाना जसवंतनगर ने  रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 सितम्वर उसका पति संदीप शाम करीब 7 बजे घर से बाजरा की खेत की खरवाली की कहकर निकला था बह सुबह घर जब बापस नही लौटा तो उसका पता किया तो पता चला कि शाम को बह गांव के बाहर पुलिया पर गांव की काफी लोग एकत्र होकर ग्राम नगला रामसुदंर मंदिर पर थाना बलरई में जवावी किरतन सुनने जा रहे हे उन्ही के साथ बह चला गया सूचना मिलने पर प्रार्थिनी अपने जेठ बबलू के साथ नगला रामसदुंर गई तो बहा पता चला कि एक व्यक्ति रात में बेहोश हुआ था जो गांव वाले ने सरकारी अस्पताल जसवंतनगर भेज दिया जब बह सरकारी अस्पताल पहुॅची तो बहां पर उसका पति संदीप मृत आवस्था में मिला।


प्रार्थिनी ने जब खोजबीन की तो पता चला कि उसके पति को सोवरन सिंह उर्फ सोबन्ना पुत्र बृजराज उर्फ बिम्मा पुत्र स्व0 अमूलचन्द्र निवासी भिखनपुर पोस्ट जसवंतनगर ने एक योजना के तहत मेरे पति संदीप को जवावी किरतन के दौरान शराब और गांजा में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई इस सम्बंध मे बादिनी ने थाना बलरई में तहरीर दी तो पुलिस ने मामला दर्ज नही किया बाद में न्यायालय की शरण मे गई जहा नयायालय ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने धारा 302,328 के तहत मामला दर्ज कर लिया।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक