क्षेत्र के जंगलों में अवैध दर्जनों कोयला खदान संचालित
कोरिया:- कोरिया क्षेत्र के जंगलों में संचालित अवैध कोयला खदानों से कोयला निकालने के दौरान चार बार हो चुकी बड़ी घटना के बाद भी वन विभाग के अधिकारी अवैध कोयला खदानों को बंद करने के मामले में गंभीर नहीं है जिसकी वजह से हर रोज जान की बाजी लगाकर चंद पैसों केलिए ग्रामिण क्षेत्र के युवा कोयला चोरों के झांसे में आकरहर रोज अवैध कोयला खदानों से भारी मात्रा में कोयला निकाला जा रहा है।
कोरिया जिल के नव पदस्थ थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी भ्रमण में निकले थे इसी दौरान सूचना मिली की ग्राम पंचायत मुरमा के देव खोल में अवैध कोयला का भंडारण किया जा रहा है जिसकी जानकारी पस्चात सत्य प्रकाश देव खोल जाकर मुआयना किया और सुरंगनुमा खदान में खुद अंदर 50 से 60 मीटर घुस कर अवैध कोयला उत्खन कर रहे लोगो को तलाशने की कोसिस किये अंदर काफी अंधेरा होने के कारण कुछ दिख नही रहा था तथा सुरंग नुमा खदान में रखे 15 से 16 बोरी कोयला बोरी में भर कर रखा मिला तथा जंगल के भीतर सुरंग नुमा खदान में जानजोखिम में डालकर बिना सुरक्षा के कोयला निकालने वाले पुलिस को देखकर जंगल में घुस गए और कुछ खदान के भीतर ही छुप कर बैठ गए जिससे कोयला चोरी करने वाले लोग पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
कोरिया जिला के पटना क्षेत्र के मुरमा, अंगा पूटा, कटकोना, नांग डबरा, पांच नम्बर पहाड़ी पर पिछले कई सालो से अवैध रूप से दर्जनों कोयला खदान खोलकर कोयला चोरों के द्वारा हर साल ईंट भट्ठा के सीजन में मजदूर लगाकर भारी मात्रा मेंअवैध कोयला के भीतर से कोयला निकलवाया जाता हैऔर चंद पैसों के लालच में ग्रामिण क्षेत्र के युवक अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला निकालने के बिनासुरक्षा के जंगलों में संचालित अवैध कोयला खदानों के भीतर घुस कर हर रोज भारी मात्रा में कोयला निकालते हैं, इसी तरह कोयला निकालने के दौरान खदान धसकने के कारण कई बार दुर्घटना घट चुकी है जिसमें चार लोगों की मौत भी हो चुकी है, अवैध कोयला खदानों में हो रही दुर्घटनाओं एवं कोयला चोरी की जानकारी देते हुए जंगलों में संचालित अवैध कोयला खदानों को बंद करने की पेषकष कई बार की जा चुकी है इसके बाद भी वन विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा जंगलों में संचालित अवैध कोयला खदानों को बंद करने या अवैध कोयला खदानों से निकल रहे कोयले को रोकने के लिए वन विभाग के द्वारा किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की कई जिसकी वजह से अवैध कोयला खदानों से कोयला चोरी भारी मात्रा में हो रहा है।
जंगलों में अवैध रूप से संचालित कोयला खदानों में इन दिनों हो रही कोयला चोरी की शिकायत मिलने के बाद बुधवार को नव पदस्थ थाना प्रभारी सत्य प्रकाष तिवारी व उनकी टीम ग्राम पंचायत अंगा पूटा एवं मुरमा के जंगलों में अवैध रूप से संचालित कोयला खदानों में छापामार कार्यवाही किया गया जिसमें अवैध कोयला खदानों से निकालकर बाहर रखे हुए 16 बोरी कोयला को पुलिस द्वारा जप्त किया गया लेकिन पुलिस को देखकर कोयला चोर जंगलों में भाग गए और कुछ कोयला चोर पुलिस के जाने तक अवैध कोयला खदानो में ही घुसे रह गए।
छत्तीसगढ़ ब्यूरो:- संजय गुप्ता