किसान गन्ने की पत्ती को खेत में न जलाएं इसका प्रयोग खाद के रूप में करें जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर:- कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से  कर्षि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता कर और किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि, कि वह अपनी फसल के अवशेषों को  खेतो में जलाने से होने वाले नुकसान से बचाने का प्रयास करें,कुछ किसान भाई अज्ञानतावश गन्ने की सूखी पत्तियों व धान की पराली को अपने खेतों में ही जला देते हैं जिसके कारण जहां एक और प्रदूषण फैलता है तो वही दूसरी ओर मर्दा का जीवाश्म पदार्थ जलकर नष्ट हो जाता है और तापमान अत्यधिक बढ़ जाने के कारण मित्र जीवाणु फफूंदी जैसे एजोटोबैक्टर,ट्राय कोडर्मा केंचुए की मृत्यु हो जाती है।किसान भाई अपने खेत मे गन्ने की सूखी पत्तियों ओर धान की पराली को खेत मे आधुनिक यंत्रो की सहायता से खेत मे ही काटकर खेत मे ही मिला दे तो इससे एक ओर मर्दा का जीवश्म बना रहेगा,तो वही फसल के बचे हुए जीवश्म को जलाने से होने वाले पर्यावरण क्षति भी नही होगी।किसान भाइयो की मदद के लिए पूरे जनपद में 245 कस्टम हायरिंग सिस्टम उपलब्ध कराए गए हैं और गांव-गांव जाकर लोगों को जागृत व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है,जिससे किसान भाई जगरुक्त हो।



मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार