जिलाधिकारी ने दिखाई मानवता कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म


जालौन:- जालौन के जिला मुख्यालयउरई में जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर ने जैसे ही कलेक्ट्रेट कार्यालय आये। उसी समय श्रीमती रामवती पत्नी स्व. गनपत निवासी मुहल्ला रामनगर उरई जिलाधिकारी महोदय के सामने राशन की समस्या हेतु प्रार्थना पत्र देने आयी तथा उसके द्वारा बताया गया कि अगूंठा मैच न होने के कारण कोटेदार द्वारा राशन नही दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उसके प्रार्थना पत्र पर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये तथा उसे तुरन्त मौके पर राशन दिलाया। इस दौरान वह ठण्ड से कांप रही थी जिसे देखते हुये जिलाधिकारी महोदय नेे तुरन्त कम्बल उढ़ाया। उसी समय रामरतन नाम का व्यक्ति भी पास में खड़ा था वह भी बुरी तरह ठंड से कांप रहा था जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा कम्बल उढ़ाया गया।


इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, ई0डी0एम0 पुष्पेन्द्र सिंह मौजूद रहे।













जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी