जशपुर: टीवी के मरीजों की लाखो रुपये की दवाई का गबन, मामले में हो रही लीपा-पोती, कही कमीशन तो कारण नहीं


जशपुर:- जशपुर जिला चिकित्सालय में टीवी के मरीजों के लिए शासन के द्वारा दी जा रही लाखों रुपये की राशि चोरी गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है मजे की बात ये है कि इस मामले की शिकायत के बाद बीते नवम्बर माह में ही मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गयी थी और जाँच में लाखों रुपये के गबन का मामला उजागर भी हो गया लेकिन स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कार्यवाही के बजाय लीपा पोती की जा रही है। अब शिकायतकर्ता ने इस मामले से जुड़े सारे पोथी पन्ने को कलेक्टर को सौंप दिया है। जिले के मनोरा तहसील के बोरोकोना निवासी श्रीनाथ प्रसाद साहनी के द्वारा बिगत 23 दिसम्बर को जशपुर कलेक्टर और सीएमएचओ को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि शासन द्वारा 89 टीवी मरीजों के लिए जो पैसे जारी किए गए थे उस राशि को टीवी विभाग के कर्मचारियों ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जिसकी शिकायत लजीत गुप्ता द्वारा पूलिस अधीक्षक को की गई थी। श्रीनाथ साहनी और लजीत गुप्ता दोनो एक साथ सीएमएचओ के पास गए और जब मामले के बारे में उनसे पूछा तो सीएमएचओ ने कड़ाई से जांच करने का प्रमाण देते हुए शिकायतकर्ता को जांच प्रतिवेदन भी दे दिए जिसमे टीवी के मरीजों के लाखों रुपये के गबन का उल्लेख है लेकिन अबतक इस मामले में किसी तरह की कार्यवाही नही होने पर सीएमएचओ द्वारा ढिये गए जांच प्रतिवेदन की रिपोर्ट के साथ एक और शिकायत श्रीनाथ साहनी के द्वारा की गयी है। बहरहाल, इस मामले में कार्यवाही क्या हुई है इसका खुलाशा नही हो पाया है।




जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा