जशपुर: पर्यावरण मित्र मंडल ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर लांच किया ऑपरेशन एन्टी पॉल्युशन कैंपेन


जशपुर:- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पर्यावरण मित्र मंडल जशपुर ने मध्यप्रदेश के स्काउट गाइड के नेशनल एडवेंचर  ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की तर्ज पर एक नए इन्नोवेशन की शुरुआत की है,इस अभियान के तहत जिले के कालेजों एवं स्कूलों में स्टूडेंट्स को अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने के साथ साथ स्कूल एवं कॉलेज परिसर को स्वच्छ रखने के लिए कपड़ों से तैयार कैरी बैग दिए जायेंगे। स्टूडेंट्स को प्रति दिन यह कैरी बैग अपने साथ रखना होगा, पर्यावरण मित्र मंडल के प्रतिनिधि श्री एस पी यादव एवं टी गोस्वामी  ने इस कैंपेन की सयुंक्त पहल की है, उन्होंने बताया कि आज जिस गति से अपशिष्ट कचरों एवं अन्य मानवीय गतिविधियों से पर्यावरण दूषित हो रहा है एवं प्रदूषणों के कारण वनस्पति एवं जीवों को इससे खतरा है, क्यों न इसे रोकने के साझा प्रयास किया जाए,इसके लिए उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की है, इसका नाम उन्होंने ऑपरेशन एन्टी पॉल्युशन नाम दिया है, जिसके तहत स्टूडेंट्स को कैरी बैग दिये जायेंगे एवं अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा, कैरी बैग में स्टूडेंट्स प्लास्टिक के कचरों एवं अन्य रैपर्स इकठ्ठे कर एक निश्चित जगह पर उसका निपटान करेंगे, इससे एक ओर जहां पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर वायुमंडल में बढ़ते हुए कार्बन डाइऑक्साइड गैस की सांद्रता एवं बढ़ते हुए प्रदूषण का ग्राफ रोकने में अभियान कारगर साबित होगा।


अभियान की हुई शुरुआत, स्थानीय निकायों से करेंगे सहयोग की अपील


एस पी यादव ने बताया कि जिले में अभियान की आरंभिक शुरुआत चार विकास खण्डों फरसाबहार, कुनकुरी, कांसाबेल एवं मनोरा से सोमवार को किया गया, फरसाबहार ब्लॉक के ज्ञानोदय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबला, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी माध्यम जबला, मनोरा ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलोरी, कांसाबेल ब्लॉक के अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक विद्यालय कांसाबेल, एवं कुनकुरी के लोयोला महाविद्यालय में स्टूडेंट्स को 1200 से अधिक कैरी बैग वितरित कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ नैसर्गिक परिवेश के लिए प्रेरित किया गया। 


एस पी यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत कैरी बैग की उपलब्धता हेतु स्थानीय निकायों नगरपालिका, नगर पंचायतों से सहयोग की अपील की जायेगी।


जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा