जशपुर:- फरसाबहार, बगीचा। जशपुर जिले में उड़ीसा सहित झारखंड व सरगुजा क्षेत्र से हाथियों का कहर बरप रहा है। पिछले 3 दिनों में जहां 2 ग्रामीणों की मौत सीमा पर हो चुकी है वहीं घर में भी तबाही देखने को मिल रही है।
गजराज के आतंक से ग्रामीण रात भर रतजगा करने में मजबूर है। हम आप को बता दे कि अंकिरा पंचायत में बीती रात को आंवला नगर मैं एक हाथी ने जमकर उत्पाद मचाया है।ग्रामीण गुलबदन और सुख नाथ घर को हाथी ने तहस-नहस कर दिया और बड़ी हानि हुई है। ग्रामीणो से जानकारी के मुताबिक़ एक ही हाथी ने बस्ती में भारी आतंक मचाया। अकीरा के बाद दूसरी खबर बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सामर बार से मिल रही है जहां हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। बीती रात 1:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक पहाड़ी कोरवा बहुल क्षेत्र में हाथी ने उत्पात मचाया और समल साय पिता बंधु के पूरे घर को तहस-नहस कर दिया।ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा