जशपुर नगरपालिका पर बीजेपी का कब्जा, जिले के कोतबा और कुनकुरी नगर पंचायत में कांग्रेस को मिली जीत


जशपुर:- जशपुर नगरपालिका आम निर्वाचन के मतों की गणना आज जिले में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जशपुर नगरपालिका परिषद में 16 सीट जीतकर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। कोतबा नगरपंचायत में 11 और कुनकुरी नगरपंचायत में 8 सीट कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। पत्थलगांव नगरपंचायत में बीजेपी ने 9 सीट पर विजय हासिल की है। बगीचा में त्रिशंकु की स्थिति बनी है। बगीचा नगरपंचायत में बीजेपी को 7, निर्दलीय अभ्यर्थियों ने 5 तथा कांग्रेस ने 3 सीट जीती है। इस तरह जिले के कुल 5 नगरीय निकायों में से दो कांग्रेस तथा दो बीजेपी के हिस्से में गए हैं। बगीचा नगरपंचायत में स्थानीय सरकार बनने का पूरा समीकरण निर्दलीय प्रत्याशियों पर निर्भर है। 


जशपुर नगरपालिका परिषद के पार्षद चुनाव के मतों की गणना आज सुबह 9 बजे से शासकीय बालक हायरसेकेण्डरी स्कूल के हाल में शुरू हुई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक आई.आर.देहारी,उपजिला निर्वाचन अधिकारी आई.एल.ठाकुर, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम दशरथ राजपूत की विशेष निगरानी में मतगणना का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना के पश्चात् कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। मतगणना के शुरूआती दौर से ही नगरपालिका जशपुर के 20 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए थे। नगरपालिका परिषद की वार्ड क्रमांक 02, 19 एवं 20 से निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए, जबकि एकमात्र वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस प्रत्याशी ने विजय हासिल की। शेष सभी 16 वार्डों पर बीजेपी के पार्षद विजयी रहे। 


निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 01 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार ने 9 वोट से विजय हासिल की। वार्ड क्रमांक 02 से भागवत नारायण सिंह ने 107 वोट, वार्ड क्रमांक 03 से बीजेपी के राजेश गुप्ता ने 143, वार्ड क्रमांक 04 से बीजेपी के राधेश्याप गुप्ता ने 45, वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस की तरन्नुम निसा ने 88, वार्ड क्रमांक 06 से भारतीय जनता पार्टी के लालदेव राम ने 12 वोट से, वार्ड क्रमांक 07 भारतीय जनता पार्टी के पिंकी लकड़ा ने 76, वार्ड क्रमांक 08 से भारतीय जनता पार्टी के गणेश साहू ने 84, वार्ड क्रमांक 09 से भारतीय जनता पार्टी के नीतू गुप्ता ने 30, वार्ड क्रमांक 10 से भारतीय जनता पार्टी के सतीश वर्मा ने 33, वार्ड क्रमांक 11 से भारतीय जनता पार्टी के फैजान सरवर खान ने 115, वार्ड क्रमांक 12 से भारतीय जनता पार्टी के ओमान अलोक टोपनो ने 114, वार्ड क्रमांक 13 से भारतीय जनता पार्टी के विक्रांत सिंह ने 106 , वार्ड क्रमांक 14 से भारतीय जनता पार्टी के नरेशचन्द्र साय ने 133 वोट से, वार्ड क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी की अंजेला खेस्स ने मात्र 1 वोट से, वार्ड क्रमांक 16 से भारतीय जनता पार्टी की मालती भगत ने 101, वार्ड क्रमांक 17 से भारतीय जनता पार्टी के मुकेश्वर इंदवार ने 31, वार्ड क्रमांक 18 से भारतीय जनता पार्टी की सुनीता राज नायक ने 20, वार्ड क्रमांक 19 से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्री यादव ने 8 वोट से तथा वार्ड क्रमांक 20 से निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु वर्मा ने 73 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित कर विजयश्री हासिल की।


जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा