जशपुर: कोल्ड स्टोर संचालक को गोली मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार


जशपुर पत्थलगांव:- दस महीने पूर्व शहर के एक कोल्ड स्टोर संचालक को फोन पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पंकज कुमार पिता मनीष सिंह यादव द्वारिका पूरी फिरोजाबाद निवासी है।


बताया जाता है कि आरोपी ने कुबूल किया की उसे पत्थलगांव के ही एक अग्रवाल युवक ने परशुराम को जान से मारने धमकी देने हेतु पैसे दिए थे इस मामले में पैसे देकर धमकी दिलवाने वाले सबंधित युवक से भी पुलिस ने पूछताछ किया है।मिली जानकारी के मुताबिक लगभग दस महीने पूर्व मुड़ापारा में स्थित अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोर के संचालक परशुराम अग्रवाल पिता मंगत राम अग्रवाल उम्र 47 वर्ष निवासी पत्थलगांव को पिछले दिनों अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसे एवं उसके बेटे आयुष अग्रवाल को गोली मारने की धमकी दी थी। पूरी बातचीत को परशुराम ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था, जिसकी सी.डी एवं पैन ड्राइव बनाकर परशुराम ने शिकायत किया था इस मामले में पुलिस ने धारा 507 लगाकर मोबाइल को ट्रेस करते हुवे युवक को हिरासत में लिया है।


पुलिस नही कर रही सहयोग
इस मामले में पीड़ित परशुराम अग्रवाल ने बताया की जब धमकी देने वाले युवक ने उसके पार्टनर देवराज अग्रवाल द्वारा पैसे देकर धमकी दिलवाने की बात कुबल कर ली फिर भी पुलिस मुख्य आरोपी देवराज अग्रवाल को महज पूछताछ कर थाने से ही छोड़ दिया जिससे इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।परशुराम का कहना है कि उसके पार्टनर देवराज द्वारा इस तरह की धमकी दिलवाए जाने से वे और उसके परिवार में दहशत व्याप्त था इस दौरान वे घर से बाहर निकलना भी जान का खतरा समझ रहे थे कुछ दिनों तक उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन भी मिला था। अब जब सब कुछ साफ हो गया है तो उसके पार्टनर पर आखिर पुलिस क्यों मेहरबान है।



जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा