जशपुर: कलेक्टर ने किया कुनकुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आचोक निरीक्षण, ये थी वहा पे समस्याये


जशपुर:- जशपुरनगर 26 दिसम्बर 2019 को कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी का मुआयना किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में आए मरीजों से दवाओं की उपलब्धता एवं इलाज के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बीएमओ डाॅ. सी.के.साय को मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यकतानुसार जीवनदीप समिति के फंड से दवाएं क्रय करने के भी निर्देश दिए।


कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी मरीजों के लिए निर्मित शेड का भी मुआयना किया। बीएमओं को आवश्यक मरम्मत एवं अधोसंरचना के कार्याें का प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न वार्डों एवं कक्षों का भी मुआयना किया। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। बीएमओ डाॅ.साय ने बताया कि ओपीडी में वर्तमान में औसत रूप से डेढ़ सौ मरीज रौजाना इलाज के लिए आते है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में जर्जर बीएमओ क्वाटर को डिस्मेंटल कर बीएमओ एवं स्टाप क्वाटर तथा पार्किंग की व्यवस्था किए  जाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि स्टोर रूम उपलब्ध न होने के कारण महिला वार्ड में स्टोर कक्ष बनाया गया है। कलेक्टर ने डीएमएफ मद से उक्त कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश एसडीएम को दिए। इससे पूर्व कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का मुआयाना किया। उन्होंने कार्यालय परिसर के पिछले हिस्से में भी आहाता निर्माण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रवि राही, तहसीलदार कुनकुरी श्री अविनाश चैहान, खाद्य अधिकारी श्री जी.एस.कंवर, जिला विपणन अधिकारी सीपी सिंह,खाद्य निरीक्षक श्री उत्तम भारती मौजूद थे।





जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा