जशपुर:- जशपुर जिले की सीमा पर सागजोर के पास उड़ीसा जंगल की ओर से आतंक मचाते हुए 9 हाथियों ने प्रवेश किया , देर रात 9:00 बजे हाथी खतरनाक तरीके से तबाही मचाते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया। इस दौरान सीमा पर स्थित ग्राम केंदुआडीही में हाथियों ने एक 57 वर्षीय वृद्ध ग्रामीण को पैरों से कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है कि सभी हाथी खूंखार हैं और शनिवार तड़के ही छत्तीसगढ़ की सीमा पर प्रवेश कर दिए। इस दौरान ग्राम केंदुआडीही में हाथियों ने जमकर आतंक मचाया। ग्रामीणों की इसकी भनक लगी जब परिछितो नामक ग्रामीण के घर को हाथियों ने निशाना बनाया और तबाही मचाते हुए अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहे ग्रामीण को हाथियों ने जोर से पटक पटक कर पैरों से कुचल कर उसकी जान ही ले ली। वृद्ध की मौत पर जहां ग्रामीणों में शोक की लहर है वहां ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों ने मृतक का घर तहस नहस कर दिया है।
जशपुर ब्यूरो:- दीपक वर्मा