जंगल के बेहतरीन साइट सीन संग सेंसेशन का भी अदभुद आनन्द देता है इटावा सफारी का 4D थियेटर, जाने इसकी विशेषताए


सफारी पार्क में फोर डी थिएटर आज से शुरू हुआ


इटावा:- लायन सफारी इटावा में आज 4D मल्टीप्लेक्स के शुभारंभ पर रविवार के दिन जनता ने परिवार सहित 4D थिएटर का पूरा मजा लिया। दूर-दूर से कई परिवार अपने बच्चों के साथ रविवार का आनन्द लेने सफारी पार्क में बने मूवी थियेटर और सफारी पार्क का दोहरा आनंद लेने पहुंचे थे। मूवी देखकर निकली वेदुला ने बताया कि आज जो 4D मूवी का पहला शो मैंने देखा उसमें मुझे बहुत ही ज्यादा मजा आया हमें कुछ ऐसा लगा कि कई सारी पेंगुइन के साथ सचमुच में हम किसी अंटार्कटिका के बर्फीले इलाके में पहुंच गये हो। कानपुर से आई काव्या गुप्ता ने बताया कि जब मूवी के सीन में कोई पानी की लहर चलती है ऐसा लगता है कि पानी की आवाज हमारे कानों में से ही आ रही है और जब भी मूवी में बर्फ गिर रही थी तो थियेटर में लगे विशेष उपकरण स्नोफॉल करके ऐसा अहसास दिलाते है कि मानो किसी बर्फीले इलाके में हम सभी खड़े हो साथ ही सीन में तेज हवा चलने के साथ ही थियेटर में लगे विशेष पंखे चलने लगते है जिनसे बर्फीली हवा जैसा अहसास होता है वहीं थियेटर की सीट में लगे सेंसर से अचानक से पीछे से बीच मे हल्का सा धक्का लगता है तो तभी अचानक से सामने शेर आता है तो लगता है कि, शेर आकर गोद मे ही बैठ गया हो। सीट के नीचे लगे स्पेशल एयर ट्रिगर लगे है जो अचानक से घास का सीन आते ही हिलने लगते है जो कि, एक अदभुद अहसास दिलाते है। दर्शक डॉ पीयूष दीक्षित ने बताया कि, सफारी का यह थिएटर विश्वस्तरीय तकनीकी से लैस है जो कि इटावा वासियों के लिए एक सपना सच होने जैसा ही है हमारा सौभाग्य है कि, हम इटावा में यह सब देख पा रहे है। मुझे मूवी में ऊपर से मल्टीप्लेक्स में बर्फ गिरने जैसा अहसास हो रहा था नीचे से पैरों के नीचे कुछ ऐसी वाइब्रेशंस आ रही थी जैसे लग रहा है कि पानी में किसी नाव में हम सब बैठे हुए हो और फिर पीछे से अचानक से सीट के पीछे से ऐसा लगता है जैसे धक्का दे रहा हो इस तरह के जो आनंद और अहसास व अनुभव हमने लिये वह अदभुद थे हम सभी लोगों को बहुत मजा आया यह एक अनोखा ही थिएटर है जो प्रकृति के अद्भुत दृश्यों के साथ आनंद लेते हुए हमे तकनीकी और प्रकृति का दृश्यों के मेलजोल यानी हर एक सीन के साथ सिस्टमैटिक साउंड सिस्टम व सेंसेशन का आनंद देता है। तकनीकी विशेषज्ञ एमडी हम्माड ने जानकारी देते हुये बताया कि इस तकनीकी को स्पेन के फ्रैंक विडालिन जो को फ्रिक्शन आर्टिस्ट है उनके द्वारा डिजाइन किया गया है। इस सफारी की थिएटर डिजायन विश्व मे स्पेन के बाद सिर्फ इटावा में ही मौजूद है। इस थियेटर की छमता के अनुसार एक दिन मे अधिकतम 280 पर्यटक ही शो देख सकते है । आज पहले ही दिन यहाँ के सभी शो हाउसफुल रहे।


इटावा ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी