जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में पहुँची महामहीम, छात्र-छात्रो को दिये ये संदेश


बलिया:- जनपद बलिया के स्थानीय बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल/कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल ने 27 मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इन 27 छात्र छात्राओं में 24 छात्राये थी जिनको गोल्ड मेडल मिला। पुरस्कृत होने वालों में छात्राओं की ज्यादे संख्या होने पर महामहिम ने महिला होने के नाते जहां खुशी व्यक्त की, वही कुलाधिपति होने के नाते छात्रों की कम संख्या होने पर चिंता भी जतायी। श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयो में छात्राओं की ज्यादे सफलता महिला सशक्तिकरण की दिशा में जहां सुखद अनुभूति कराती है तो छात्रों की घटती संख्या चिंता का विषय है।


महामहीम ने कहा कि मैं तो विश्वविद्यालयो के कुलपतियों से कही हूं कि आप अपने यहां इस बात का भी शोध कराये कि क्या कारण है कि छात्रों के सफलता का प्रतिशत दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है।


उपाधि वितरण के बाद अपने संबोधन में श्रीमती पटेल ने छात्र छात्राओं से कहा कि अभी तक आप लोगो ने किताबी ज्ञान अर्जित किया है। अब आपको सामाजिक क्षेत्र में उतर कर अबतक अर्जित ज्ञान के आधार पर समाज और राष्ट्र की प्रगति में सहायक बनना है।


महामहिम राज्यपाल महोदया के सभागार में पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती पटेल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के पश्चात स्व चंद्रशेखर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद हुई। श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की स्मारिका मंथन का विमोचन किया। प्रो योगेंद्र सिंह ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह कुलपति ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का स्वागत किया।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह