जालौंन: तीन गोवंश की मौत, अधिकारी पहुंचे मोके पर


गोवंशजो की मौत को लेकर विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ता मोके पर


जालौंन:- कोंच सर्किल के कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम नरी में गुरुवार की शाम गांव में बनी अस्थाई गोशाला में उस समय हड़कम्प मच गया जब किसी गांव के लोगो ने गोशाला में तीन गोवंशजो को मरे शव देखे इस पर गांव के तमाम लोग गोशाला पहुंचे और इस घटना की सूचना प्रशासन और गोरक्षकों को दी मौके पर नाराजगी व्यक्त करते हुये विहिप अध्यक्ष साकेत शंड्रिल और बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया अपने कार्य क्रताओं के साथ ग्राम नरी स्थित गौशाला जा पहुंचे और इसकी समूची जानकारों लेकर प्रशासन को अवगत कराया जानकारी मिलते ही तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा औऱ खण्डविकास अधिकारी दीपक यादव सरकारी अमले के साथ ग्राम नरी आये और गोशाला में म्रत पड़े तीन गोवंशजो को देखा और घटना की जानकारी ग्रमीणों से ली मौके पर ग्रामीणों ने बताया है कि इस अस् थाई गौशाला में तीन चार दिन से इन जानवरों के खाने के लिये भूसा उपलब्ध नही था इससे भूख से इन गोवंशजो की मौत हुई है इन गोवंशजो की मौत पर गोरक्षको में भारी नाराजगी देखी गई है हालांकि मौके पर मौजूद तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने गोशाला में रह रहे इन जानवरों के खाने पीने की जल्द व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये है अभी विहिप और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता वहा पर डटे हुये थे।




जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी