जालौन: सिटी मजिस्ट्रेट ने किया तहसील का मुआयना, खामियों पर फटकारा अधीनस्थों को


जालौन:- कोंच, नगर मजिस्ट्रेट हरीशंकर लाल शुक्ला ने मंगलवार को तहसील का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया और एक एक अभिलेख की गहन पड़ताल में उन्हें तमाम खामियां नजर आईं जिन्हें लेकर अधीनस्थों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी।


सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर लाल शुक्ला ने तहसील के आरके कक्ष का कम से कम दो घंटे तक गहराई से मुआयना किया और अभिलेख खंगाले। निरीक्षण के दौरान उन्हें अभिलेखों के रखरखाव और प्रबिष्टिïयों में तमाम खामियां मिलीं जिनके समुचित जबाब नहीं मिलने पर उन्होंने आरके अशोक कुमार को कड़ी फटकार लगाई और काम में सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने आरके से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा उन्होंने संग्रह कार्यालय में बारीकी से सभी अभिलेख देखे, यहां भी उन्हें कमियां दिखाई दीं जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए। कंप्यूटर कक्ष, खतौनी कक्ष, नजारत, रजिस्टर नं. 4 भी देंखे और काम अपटुडेट रखने के लिए कहा। संग्रह अमीनों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार बसूली करें। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश पर सुधारात्मक निरीक्षण किया गया है। कुछ कर्मचारी कार्य में लापरवाही कर रहे हैं जिन्हें सुधारने के लिए तहसीलदार को कहा गया है। साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय आदि मौजूद रहे।




जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी