जलौन:- जनपद जलौन के कोंच तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुआ जिसमें 36 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए जिनमे से 2 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया इस अवसर पर बोलते हुये एस डी एम ने कहा कि प्रयास हो कि आने बाली समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह में किया जाए समस्याओं को पेंडिंग में न रखा जाये इस दौरन तहसीलदार राजेश कुमार बिश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी आर पी सिंह एक्सियन बिधुत सुभाष सचान ए सी एम ओ डा एफ सी चौधरी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बी पी यादब डी डी ओ मिथलेश सचान बन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह चंदेल सी डी पीओ बंदना वर्मा कृषि बिभाग से अमर सिंह सहकारिता से हरदास यादव पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ए बी एस ए बिजय बहादुर सचान नगर पालिका नदीगांव से शिव कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष एट अरुण कुमार तिवारी थाना कैलिया से एस आई केदार सिंह थाना नदीगांव से एस आई अमित प्रताप सिंह थाना कोटरा से एस आई शिव कुमार मौर्य थाना रेढर से एस आई दौलतराम सहित तमाम बिभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी