जालौन: ओला बृष्टि से पीड़ित किसानों ने किया उरई कोंच रोड जाम


जालौन:- कोंच(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्रामो में दिन शुक्रवार को दोपहर बाद हुयी ओला बृष्टि से पीड़ित किसानों ने ग्राम पन्यारा में दिन शनिवार को किसानो ने जाम लगाकर कोंच उरई मार्ग को अवरुद्ध कर ओला बृष्टि से हुये नुकसान की प्रति पूर्ति के लिये किसानों ने शासन प्रशासन से गुहार लगायी जब कोतवाली पुलिस को उपरोक्त जाम की जानकारी हुयी तो आनन फानन में प्रभारी निरीक्षक एल एन त्रिपाठी मंडी चौकी प्रभारी राजीब कान्त सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाने का भरसक प्रयास किया मगर किसानो ने कहा कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर आकर मुआयना नहीं करेंगे तब तक हम किसान जाम नहीं हटाएंगे इसी दौरान माधौगढ़ बिधायक मूलचंद्र निरंजन सदर बिधायक गौरी शंकर वर्मा ए डी एम प्रमिल कुमार सिंह तहसीलदार राजेश कुमार बिश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार जाम लगाये हुये स्थल पर पहुँच गए और किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलबाया और नेता अधिकारियों ने किसानों के साथ उनके खेतों पर जाकर ओला बृष्टि से हुये नुक्सान को देखा और कहा कि जिन किसानों का 10 अक्टूबर से अभी तक बीमा प्रीमियम कटा है उन सभी किसानों को लाभान्वित किया जायेगा जिसमें पन्यारा सिमिरिया और कैथी ग्रामों को 100 प्रतिशत नुकसान से एवं बिरगुआं बुजुर्ग को 70 प्रतिशत नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी करेंगीं वहीं ग्राम पड़री भदारी और बरोदा खुर्द में हुये नुकसान की जाँच कराकर उन्हें भी लाभ दिलाया जायेगा इस दौरान जिला कृषि अधिकारी बीमा कंपनी से मुकेश कुमार किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल किसान संघ के शिवराज सिंह राजीब पटेल प्रधान बिनय पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।



जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी