जालौन: नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे लेखपाल


जालौन:- जनपद जालौन की कोंच तहसील में आंदोलन पर आमादा लेखपाल संघ ने मंगलवार से कार्य बहिष्कार और धरना शुरू कर दिया है। तहसील परिसर में धरने पर बैठे लेखपालों ने संघ जिंदाबाद के नारे लगाए और मांगे नहीं माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की हुंकार भरी। उन्होंने तहसील का मुआयना करने आए सिटी मजिस्ट्रेट हरीलाल शुक्ला को ज्ञापन भी सौंपा।


मंगलवार को उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान  पर कोंच तहसील के लेखपाल अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह की अगुवाई व मंत्री सुरेन्द्रसिंह के संचालन में आयोजित धरना सभा में लेखपालों ने एक बार फिर अपनी मांगें दोहराई और कहा कि जब तक उनकी मांगों पर शासन गंभीरता पूर्वक विचार कर उन्हें मान नहीं लेता तब तक धरना प्रदर्शन चरणबद्घ तरीके से चलता रहेगा। लेखपाल संघ के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ने बताया कि मुख्य रूप से उनकी आठ मांगें हैं और मांग पत्र शासन को दिया था जिस पर शासन ने अभी तक कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया है। उन्होंने बताया कि बर्षों से रिक्त चल रहे पदों पर तत्काल भर्ती की जाए क्योंकि खाली पदों के कारण लेखपालों को अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। लेखपाल संवर्ग की वेतन, भत्ते, विसंगतियों आदि को लगातार लटकाया जा रहा है। इसके अलावा उनकी सारी मांगें जायज हैं जिन्हें शासन को मानना ही होगा। बताया कि आंदोलन की अवधि में लेखपाल किसी भी प्रकार का शासकीय कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान प्रमोद पाठक, प्रेमनारायण मिश्रा, हेमलता, संजना, अवधकिशोर, नरेन्द्र गुप्ता, लाखनसिंह, बशिष्ठ त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, विनोद यादव, सुरेशकुमार, रामपूजन राम, भूपेन्द्रसिंह सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।



जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी