जालौन: हत्या अभियुक्त से पुलिस ने किया आला कत्ल बरामद


जालौन:- कोंच(जालौन)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा में बीते दिनों 22 नबम्बर 19 को अपने खेत पर तार फिनसिंग कर रहे हरी मोहन पुत्र स्व रंजीत सिंह के सर पर संतोष पुत्र दौलत सिंह ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सब्बल से जान लेवा हमला किया था जिसमें हरी मोहन की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक एल एन त्रिपाठी ने संतोष को माननीय न्यायालय से एक दिन के रिमांड पर लिया था रिमांड पर लेने के उपरान्त पुलिस हत्या अभियुक्त को घटना स्थल पर ले गयी जहाँ हत्याभियुक्त की निशान देही पर चांदनी रोड पर केदार के गेंहू के खेत के बगल में पड़ी ग्राम सभा की भूमि के पास झाड़ियों में जमीन के अंदर छिपाए गए आला कत्ल को पुलिस ने बरामद कर लिया और कोतवाली लाकर दर्ज रिपोर्ट में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुये धारा 302 504 और 506 में मुकद्दमा तबदील कर हत्या अभियुक्त को मय आला कत्ल के न्यायालय में पेश कर दिया।




जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी