जालौन: गरज के साथ पड़े ओले


जालौन:- कोंच(जालौन)माह दिसम्बर में सुस्त चल रही सर्दी को दिन गुरूवार की रात को अचानक ही इंद्र देवता ने बर्षा करते हुये गति प्रदान कर दी जिससे शुक्रवार की सुबह कड़ाके की सर्दी का आगाज हो गया इतने पर भी बात जब नहीं बनी तो दोपहर के बक्त पानी के साथ ओले भी इंद्र भगवान ने पृथ्वी बासियों को समर्पित कर दिए और धुंआधार बारिश ने गरीबों की चिंताओं को बढ़ा दिया वहीं यह भी माना जा रहा है कि यह बर्षा फसल के लिये अमृत का काम करेगी जिसे किसान अपनी भाषा में माहोट कहते है जो फसल को बढ़ने में सहायक होती है वहीं ओले गिरने से किसानों की खड़ी हुयी हरी मटर की फसल पर नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि हरी मटर की फसल पर इस समय फूल और फलिया आ रही है तहसील के कई ग्रामों में गरज के साथ कहीं कम कहीं ज्यादा ओले गिरने का समाचार प्राप्त हो रहा है।




जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी