जालौन: एंटी रोमियो स्कवायड दिखा एक्शन मोड में


जालौन:- जनपद जालौन के कोंच में प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ घटित हो रही घटनाओं को संज्ञान लेते हुये एंटी रोमियो स्कवायड को एक्शन लेने के लिये जैसे ही निर्देश जारी किये बैसे ही पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार के निर्देश पर सर्किल कोंच के थाना नदीगांव एवं थाना कैलिया पुलिस ने दिन गुरूवार को मनचलों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाते हुये जगह जगह पर पुलिस ने संदिग्धों को चैक किया जिसमें थाना नदीगांव की पुलिस ने कोचिंग सेंटर एवं बिद्यालयों के आस पासअपनी पैनी नजर जमाते हुये संदिग्ध मनचलों से वहां घूमने का कारण पूंछा और सख्त लहजे में आदेश देते हुये कहा कि अगर संस्थान के अगल बगल आवारा गर्दी करते हुये पाये गए तो तुम्हारे बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जायेगी वहीं थाना कैलिया पुलिस ने परम हंस इंटर कालेज देवगांव में पहुंचकर छात्राओं को पुलिस मदद के लिये हेल्प लाइन 112 एवं 1090 के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर थानाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल ने कहा कि पुलिस के होते हुये आप लोगों को डरने की जरुरत नहीं है आप पढ़ने के लिये निडरता पूर्वक अपने बिद्यालय आये और अगर कोई व्यक्ति परेशान करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें एंटी रोमियो स्कवायड की चहल कदमी से मनचलों में भय व्याप्त है।


जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी