जालौन: एम के एस पी के अंतर्गत मनाया गया महिला किसान दिवस


जालौन:- कोंच(जालौन)नगर के एस आई पी इंटर कालेज के प्रांगढ़ में दिन रविवार को दीन दयाल अंत्योदय योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य बिकास बिभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत ब्लॉक मिशन प्रबन्धन इकाई बिकास खण्ड कोंच के द्वारा सशक्तीकरण योजना के तहत महिला किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जालौन भोगनीपुर गरौठा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा बिशिष्ट अतिथि माधौगढ़ बिधायक मूल चंद्र निरंजन जिला पंचायत अध्यक्षा श्री मती सुमन निरंजन जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर मुख्य बिकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ऐंद्र कुमार निरंजन बबलू ने की कार्यक्रम में सर्व प्रथम मंचस्थ अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजकों के द्वारा किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने अपने सम्बोधन में बोलते हुये कहा कि नारी शक्ति को आज पूरी दुनिया सलाम कर रही है और हमारी समूह की महिलायें भी समूह में इकठ्ठी होकर अपना लघु उद्योग चलाकर आत्म निर्भर बन रहीं है हमारी नारी शक्ति के आगे आज प्रकति और भगवान् को भी  पड़ा और धूप निकाल दी उन्होंने कहा कि अगर महिला खेती से जुड़ती है तो अच्छा ही करती है और छोटे छोटे गार्डन बनाकर उसमे जो उगायेंगीं उन्हें आपके बच्चे भी खाएंगे जो एक अच्छा पोषण देंगे और जो पैसा आप धीरे धीरे जमा कर रहीं है वह दो तीन साल में कुछ तो बड गया होगा अगर ऐसा नहीं करती तो आपका पैसा खेनी गुटका आदि में व्यर्थ चला जाता उन्होंने कहा कि लोग हजारों रूपये प्रतिमाह गुटका खेनी पर बर्बाद कर देते है उसे न छोड़कर सरकार से 5 सौ रूपये की पेंशन मांगते है अगर ये लोग व्यसन का त्याग कर दे तो पेंशन से अधिक पैसा तो स्वयं बचा सकते है उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आश्वानबित करते हुये कहा कि आपको सरकार की जहाँ भी सहयोग की जरुरत पड़ेगी हम सभी लोग मिलकर आपकी मदद करेंगे इसी कड़ी में सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन बिधायक मूल चंद्र निरंजन ने भी अपने अपने विचार रखे इस दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ब्लाक मिशन प्रबन्धन चक्रेश पटेल प्रवीण जैन खण्ड बिकास अधिकारी दीपक यादव सहायक बिकास अधिकारी बिपिन गुप्ता ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुबेदी सहित 991 समूह की महिलायें मौजूद रही।
















जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी