जालौन:- कोंच। 33 केवी बिजलीघर परिसर में पुलिस के खिलाफ बिजली संविदा कर्मियों की नारेबाजी और नाराजगी पल भर में उस समय शांत हो गई जब कोतवाली की खेड़ा चौकी के इंचार्ज राजवीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर सॉरी बोल दिया। इस एक छोटी सी सॉरी ने तीन दिन से चली आ रही संविदा कर्मियों की टूल डाउन हड़ताल को भी खत्म करा दिया। मध्यस्थ की भूमिका एसओ कैलिया योगेन्द्र पटेल को सौंपी गई थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व कोतवाली की खेड़ा चौकी के इंचार्ज राजवीर सिंह द्वारा कथित तौर पर एक बिजली संविदा कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था जिससे बौखलाए संविदाकर्मी पुलिस के खिलाफ आंदोलन की राह पर थे। हालांकि तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बीच में पड़ कर मामला रफा दफा करा दिया था लेकिन संविदा कर्मी इससे संतुष्ट नहीं हुए और उनकी टूल डाउन हड़ताल जारी रही। मंगलवार को जिले भर से संविदा कर्मी उनके समर्थन में उतर आए और यहां 33 केवी बिजलीघर पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उच्चाधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को समझा क्योंकि हड़ताल के कारण बिजली आपूर्ति में समस्याएं पैदा होने से आम आदमी को परेशानी होने लगी थी। जिले के आला अधिकारियों के निर्देश पर एसओ कैलिया योगेन्द्र पटेल मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए दरोगा राजवीर को मौके पर ले गए जहां दरोगा ने सॉरी बोला और मामला निपट गया। संविदा कर्मी फिर से काम पर लौट आए हैं।
जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी