जालौन: दरिद्र नारायण सेवा समिति ने गरीबों को दिये कम्बल


जालौन:- जनपद जालौन के कोंच नगर में अनवरत रूप से संचालित दरिद्र नारायण सेवा समिति के परिसर में दिन मंगलवार को शासन द्वारा प्रदत्त लगभग एक सैकड़ा कम्बलों का बितरण जरुरत मंद गरीबों को किया गया जिसमें कम्बल बितरण करते हुये माननीय सांसद भानु प्रताप वर्मा नगर पालिकाध्यक्षा डा सरिता आनंद अग्रवाल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीब प्रताप सिंह तहसीलदार राजेश कुमार बिश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार नेकहा कि शासन का प्रयास है कि हर जरुरत मंद को समय से पहले उसे सुबिधायें मुहैया करायीं जाये इसी बजह से सर्दी शुरू होते ही जरुरत मंदों को कम्बलों का बितरण किया जा रहा है वहीं सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सर्दी के बजह से कोई जनहानि न हो इसका ध्यान रखते हुये जरुरत मंदों को चिन्हित करते हुये उन्हें कम्बल बितरण करा दिए जाएँ वहीं सांसद ने दरिद्र नारायण सेवा समिति की सेवा भावना को देखते हुये अपनी निधि से सहयोग राशि के रूप में 10 लाख रूपये परिसर में निर्माण हेतु देने की घोषणा की इस अवसर पर दरिद्र नारायण सेवा समिति के आयोजक कढोरे लाल यादव बाबू जी हाजी सेठ नसरुल्ला हाजी मुहम्मद अहमद प्रो.बीरेंद्र सिंह निरंजन श्री कान्त गुप्ता और केशव बबेले सहित सेवा समिति से जुड़े तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।












जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी