इटावा: विश्व दिव्यांग दिवस पर तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


इटावा:- जसवंतनगर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल प्रांगण में एक दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी नीवू चम्मच दौड को हरी झंडी दिखाकर खेल कूद की शुरूवात की।


विवरण के अनुसार सोमवार को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में रोहन बाबू प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, तथा शिवम तृतीय रहे इसी प्रकार 50 मीटर बालिका बर्ग की रेस में टीना प्रथम, खूशवु द्वितीय तथा ज्योति तृतीय रही। मूकवाधिर नीवू चम्मच दौड मे ज्योति प्रथम, निशा द्वितीय, तथा रचना तृतीय रही दृष्टिवाधित वाची प्रतियोगिता में सुधा प्रथम तथा प्रभाती द्वितीय रही मानसिकमंद मेढक दौड में लवकुश प्रथम, अंकित द्वितीय, तथा शिवम तृतीय रही। सॉप्टबाल थ्रे प्रतियोगिता में अजय कुमार प्रथम, सत्यम द्वितीय तथा अंसिका तृतीय रहे म्यूजीकल चेयर रेस में सिघम प्रथम, लवकुश द्वितीय तथा अंकित तृतीय रहे इसी प्रकार मानसिक मंद गुब्बारा फोड प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, अवनीश कुमार द्वितीय तथा अंकित कुमार तृतीय रहे।


इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने इनाम वितरित किये जिन्हे पाकर बच्चे खुश नजर आये कार्यक्रम के जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा ने खेलकूद में भाग लेने वाले बच्चो तथा अतिथियो का आभार व्यक्त किया इस दौरान विशेष शिक्षक सत्यनारायन, ओम प्रकाश, अवधेश कुमार, अतुल कुमार, यशवंत कुमार, अनिल कुमार आदि लोगो का प्रतियेगिता सम्पन्न कराने मे विशेष सहयोग रहा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक