इटावा:- नुमाइश में शराब पीने वाले और शराब पीकर आने वालों की अब खैर नही। इटावा महोत्सव के सचिव उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने पुलिस को निर्देशित करते हुए आदेश जारी किया कि यदि कोई व्यक्ति नुमाइश में शराब पीकर आता है या पीते हुए पाया जाता है उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाए। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ का कहना है कि उपद्रवी तत्वों के शराब पीकर नुमाइश में आने से नुमाइश में अराजकता बढ़ती है जिससे ऐतिहासिक नुमाइश की गरिमा को बट्टा लगता है जिससे जिले के सभ्य लोग अपने परिवार के साथ नुमाइश में आने से कतराने लगे है, इसीलिये नुमाइश की गरिमा को बनाये रखने के लिये ये आदेश जारी किया गया है। इसमे बाद नुमाइश परिसर में और इसके आस-पास शराब पीने वाले और शराब पीकर आने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक