इटावा: पुस्तक मेले के उद्घाटन में 'राधे तेरी कृपा से' पुस्तक का विमोचन


इटावा- जनपद प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में शनिवार को जिलाधिकारी जे बी सिंह ने राष्ट्रीय पुस्तक मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने इटावा की ख्यातिलब्ध भक्तिसाधिका सुनीता दीक्षित 'श्यामा' द्वारा रचित नवीन भजन संग्रह 'राधे तेरी कृपा से' पुस्तक का भी विमोचन किया।


जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि किताबों से बड़ा मित्र एवं मार्गदर्शक और कोई नहीं होता, लेकिन आज इंटरनेट के ज़माने में नई पीढ़ी पुस्तकों के पठन-पाठन से दूर होती जा रही है, ये बहुत चिंता की बात है। नुमायश में पुस्तक मेला लगाए जाने का उद्देश्य यही है कि आज की पीढ़ी भी पुस्तकों के महत्व को समझे।


उन्होंने भक्तिसाधिका सुनीता दीक्षित 'श्यामा' की लगन और इस दौर में भी किये जा रहे पुस्तक लेखन के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुश चतुर्वेदी ने तथा एसडीएम सिद्धार्थ ने सभी का स्वागत किया। गिरिराज नारायण अग्रवाल एडवोकेट, रवींद्र दुबे एडवोकेट, शांति स्वरूप पाठक एडवोकेट, वी पी सिंघल, डॉ. अशोक दीक्षित, लॉयन सफारी के डायरेक्टर वी के सिंह, डीआईओएस राजू राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक