इटावा: प्रदर्शनी व पशु मेला 2019, जाने क्या है विशेष 


जिलाधिकारी इटावा जे0बी0 सिंह ने किया इटावा प्रदर्शनी एवं महोत्सव का उद्घाटन 


एक महीने तक चलने वाली 109 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इटावा प्रदर्शनी ठीक 4 बजे मंत्रोच्चार व पूजन के साथ विधिविधान से हुई शुरू


इटावा:- प्रदर्शनी के उद्घाटन व पूजन समारोह में आज जिला जज दिलीप यादव जिलाधिकारी जेबी सिंह, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, एडीएम जीपी श्रीवास्तव, सीओ चंद्रपाल सीओ वैभव पांडेय ने पूजा स्थल की आरती की व आरती के बाद सभी ने शक्ति स्थल पर शहीदों को नमन करते हुये उन्हें पुष्पांजलि अर्पण की व तिरंगा फहराकर शांति के दूत श्वेत कबूतर उड़ा कर शांति व समरसता का संदेश दिया।


प्रदर्शनी पंडाल में मंच से जिलाधिकारी इटावा व अध्यक्ष प्रदर्शनी सामिति जेबी सिंह ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुये कहा कि, इस बार प्रदर्शनी में दुकानदारो के लिए बिजली पानी स्वच्छता व अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाए विशेष रूप से की गई है।


उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित करते हुये कहा कि इस बार शराबी और अराजक तत्व प्रदर्शनी से दूर ही रहे। उन्होंने कहा कि, इस बार सुरक्षा व सर्दी के मौसम को देखते हुये प्रदर्शनी पंडाल के सभी कार्यक्रम शाम 6:30 से शुरू होकर रात 10 बजे तक समाप्त हो जाएंगे। पंडाल में माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी।


आज नुमाइश पंडाल से शुरू होकर प्रदर्शनी कार्यक्रम रंगारंग आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे विभिन्न अतिशबाजों ने अपने अपने बारूदी हुनर दर्शकों व समस्त जनपद प्रशासन के सामने दिखाये। 


इस अवसर पर जिला जज इटावा न्यायधीश दिलीप यादव सहित प्रदर्शनी कमेटी के पदाधिकारीगण व जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी जेबी सिंह एडीएम जीपी श्रीवास्तव, एसडीएम इटावा व प्रदर्शनी महोत्सव के जनरल सेक्रेटरी सिद्धार्थ, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र नाथ शुक्ला व अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित बरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण डॉ रामयश सिंह, ओमवीर सिंह व थाना प्रभारी सिविल लाइंस सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।



इटावा ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी