इटावा:- जसवंतनगर मॉडर्न तहसील सभागार में नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी की अध्यक्षता में सुपरवाइजर व बीएलओ की बैठक हुई। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के फोटोयुक्त नामावली विशेष संक्षिप्त पंजीकरण संबंध में शनिवार को मॉडर्न तहसील में बीएलओ और सुपरवाइजरों की हुई बैठक में बीएलओ को उनके बूथ संबंधित नामावली सम्बंधित कार्यक्रम की महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गई। नायब तहसीलदार श्री चौधरी ने बताया की इस दौरान 172 में से 83 मौजूद रहे। बाकी 89 बीएलओ गैर हाजिर रहे। नायब तहसीलदार ने 89 बीएलओ को नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द बीएलओ नोटिस का सन्तुष्ट जवाब नहीं देते तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आरके बाबू व विमल कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक