इटावा: किसान के घर से हुई लगभग 15 लाख की चोरी


इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम राजपुर तमेराकी मड़ैया में चोरियो को सिलसिला नही थम रहा है चोर गांव में पिछवाडे से दीवाल फांदकर एक किसान के घर में घुस गये और उन्होने सो रहे परिजनो के कमरे की आगे से कुंडी लगाकर जिसमें सामान रखा था उसका कुंडा काटकर घुस गये और उसमें रखी नगदी व जेवरात जिसकी की कीमत लगभग 15 लाख बताई गई है लेकर चम्पत हो गये


विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी शारदा प्रसाद पुत्र झाउलाल रोजाना की भांति अपने परिवार सहित लगभग 11 बजे सोये थे रात में चोर घर की दीबाल के पीछे से फांदकर घुस आये ओर उन्होने सवसे पहले उनके पुत्र विपिन कुमार का तथा उनके पिता शारदा प्रसाद के जो अलग अलग कमरो में सो रहे थे  किबाड का कुंडा बंद कर दिया इसके बाद चोरो ने जीने के किबाड भी बंद कर दिये उपर छत पर उनका बडा पुत्र सुबोध तथा उसकी पत्नी रीना देवी थे इसके बाद उन्होने नीचे दो कमरो में जिसमें की पूरे परिजनो का जेवरात तथा नगदी थे उसके कुंडे कटर से काट दिये जिसकी भनक परिजनो को नही लगी और चोर दोनो कमरो मे घुस गये और कमरो में रखी अलमारी को मास्टर चावी से खोल लिया तथा एक बख्से के कुडे कांटे दिये ओर अलमारी में रखे जेवरात व एक लाख 25 हजार रूपये ले लिये इसके बाद कमरे में रखे तीन बख्से उठा ले गये 


लगभग 3 बजे परिजन जब उठे तो बाहर से कुडी लगी थी तो उन्होने दरवाजे पीटे तथा अन्य परिजनो तथा ग्रामीणो को फोन द्वारा अवगत कराया और कुछ ही समय पश्चात आसपास के लोक एकत्र हो गये और किसी प्रकार कुंडी खोलकर परिजनो को घर से बाहर निकाला परिजनो ने देखा कि दोनो कमरो के कुंडे टूटे हुये है और सामान विखरा पडा है और अलमारी खुली पडी और सामान भी गायब है तथा तीन बख्से भी नही थे  तो ग्रामीणो के साथ घर तथा आसपास के खेतो में जाकर देखा तो बख्से खेतो मे पडे थे तथा उसमें रखा ढाई किलो चांदी का सामान गायब था चोर उसमें रखे कपडे नही ले गये यह इस गांव की तीसरी चोरी है इसकी सूचना पुलिस को मिली कुछ ही समय पश्चात धरबार चौकी इंचार्ज अजय कुमार घटनास्थल पर पहुॅच गये और उन्होने जांच पडताल की इसके बाद गांव के लगभग एक सैकडा लोग थाना जसवंतनगर आये और उन्होने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार से बातचीत की और उन्होने चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा किया जायेगा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक