इटावा:- जसवन्तनगर क्षेत्र मे इस समय प्याज की दर सातवे आसमान पर है लोग प्याज को खरीदने में झिझक रहे है प्याज की महगाई से लोगो की थाली में प्याज का स्वाद नही मिल पा रहा है लोगो ने सरकार से मांग की है कि प्याज के दाम जल्द से जल्द कम किये जाये।
कस्बे में स्थित सब्जी मंडी में प्याज की कीमत 80 से 100रुपये किलो तक विक रही है जब सब्जी मंडी में थोक विक्रेताओ से इस सम्बंध में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम लोग बाहर की मंडी से खरीद करके जो प्याज मंगा रहे हैं वो थोक में 75 से 78रुपये किलो तक आरही और यहाँ तक आते आते ट्रांसपोर्ट का खर्चा और लेबर खर्चा लगाने के बाद हम लोगों को कुछ भी नहीं बच रहा सिर्फ अपनी दुकानदारी चलाने के कारण हम लोगों को प्याज को दुकान पर रखना पड़ रहा है क्योंकि इस कस्बे के बाजार की जो लोग खरीददारी करते हैं वो मध्यम वर्गीय व गरीब लोगों की खरीददारी का बाजार है यहाँ पर सबसे ज्यादा खरीददार ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों गाँव के महिला व पुरुषों का बाजार है आज सुबह जब कुछ गाँव की महिलाएँ सब्जी खरीद रहीं थी तो उनसे पूछा कि आप प्याज को खरीद रही हो तो उन्होंने बताया जहाँ कि मेरे घर पर एक दिन सब्जी वनाने के लिए 500ग्राम प्याज रोजाना इस्तेमाल हो जाती थी लेकिन महंगाई होने के कारण मात्र100 ग्राम का भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक