इटावा:- शहर में आलमपुरहोज स्थित बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों के विद्यालय आशा निकेतन में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ईश प्रार्थना गीत से हुई।
बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों के विद्यालय आशा निकेतन में मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चन्द्र यादव (प्रिंसिपल पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल), उज्जैन से आये फादर जोश, आशा निकेतन के निदेशक फादर रोशन, प्राचार्या सिस्टर रश्मी, सिस्टर जैसी एस्टर व तनु ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर रंगबिरंगी पोशाकों से सजे बच्चों के द्वारा पेश किए गए हृदयस्पर्शी कल्चरल आइटम फनी डांस, ग्रुप डांस व योगा आदि कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रिंसिपल कैलाश चन्द्र यादव ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।निदेशक फ़ादर रोशन ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विश्व भर के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन शिव सिंह यादव ने किया। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक