एस डी एम ने शांति व्यवस्था हेतु पीस कमेटी के ली मीटिंग


बरेली/मीरगंज:- उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र की अध्यक्षता मे थाने में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधानों सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए, इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार भारद्वाज, कुलदीप कुमार, कय्यूम अल्वी आदि लोग शामिल हुए। एसडीएम ने दोनों समुदाय के लोगो से कहा 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस के संदर्भ में कोई भी गड़बड़ी न की जाए अगर कोई व्यक्ति खुरापात करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैलने पाए और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करें, एवं आने वाले सभी त्यौहार शान्ति एवं सौहार्द के साथ मनाए ताकि धार्मिक सदभाव एवं एकता क़ायम रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा