दोषियों को फांसी के सजा पर लटका देना चाहिये ......निर्भया का दादा 


बलिया ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के मेड़ौराकला गांव में कोर्ट के फैसलों को लेकर लोगो मे खुशी का माहौल है। निर्भया के दोषियों की फांसी को लेकर हलचल इन दिनों तेज हो गई है। निर्भया के चचेरे दादा का कहना है कि अपराधियों को इतना समय नही मिलना चाहिए एक दो तीन महीने के भीतर सजा मिल जतिं तो घटनाएं कम होती। वही राष्ट्रपति के यहां भी क्षमा याचना खारिज हो गयी है। दोषियों को फांसी के सजा पर लटका देना चाहिए। वही हैदराबाद के घटना पर कहा की तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर कर के बहुत अच्छा काम किया।वही तेलंगाना पुलिस का कार्य सराहनीय है जिससे अपराधियो का मनोबल कम हो जायेगा। वही कोर्ट के फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा कोर्ट में फंसी की सजा बरक़रार है। लेकिन कुछ इस तरह के नियम है जिसका पालन करना जरूरी है लेकिन इस तरह का पालन कम से कम समय मे होना चाहिए।


वही निर्भया की चचेरी बहन ने कहा, हमे पता चला कि बक्सर सेंट्रल जेल में फाँसी का रस्सी भी तैयार किया जा रहा है। जिस दिन दोषियों को फाँसी दी जाएगी, उस दिन हमलोग एक त्यौहार के रूप में मनायेगे।


निर्भया कांड को शायद ही कोई भूला होगा 16 दिसंबर 2012 की वो रात जब दिल्ली के एक बस में सवार छह दरिंदों ने पैरामेडिकल की छात्रा निर्भया के साथ चलती बस में गैंगरेप कर हैवानियत की सभी हदे पारकर दिए थे।


बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह