रुड़की:- रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन के द्वारा रामनगर कोर्ट परिसर में मंगलवार को प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर की अध्यक्षता में अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर प्रवीण तोमर ने कहा कि आजादी के पूर्व एवं आजादी के बाद भी वकीलों के कई वर्गीकरण थे। पेशे से अधिवक्ता प्रथम राष्ट्रपति डा. प्रसाद ने एक अधिनियम को स्वीकृति प्रदान कर सभी को एक नाम अधिवक्ता दिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को ईमानदारी और मेहनत से लोगों को इंसाफ दिलवाने की लड़ाई लड़नी चाहिए। क्योंकि अधिवक्ता कानून का विशेषज्ञ होता है। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पंकज कुमार, शिव कुमार सैनी, अतुल शर्मा, चौधरी रविंद्र सिंह, सेठ राज, राव नावेद, लिल्लू सिंह, जावेद अख्तर, महबूब, शहिद अंसारी, बालेश सलीम अंसारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
उत्तराखंड ब्यूरो:- अंकित गुप्ता