दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेल कूद का किया गया आयोजन


दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में डीह के बच्चों का रहा कब्जा


रायबरेली:- रायबरेली के सलोन में दिव्यांग बच्चों की खेल कूद की प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सलोन में आयोजित की गई , जिसमें विकास खंड डीह , सलोन , व छतोह के कुल 31 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें दृष्टिहीन बच्चों को छूकर पहचान करने व ब्रेल लेखन की प्रतियोगिता की गई जिसमें  डीह के दीपक प्रथम ,  सलोन के रवि द्वितीय व छतोह के सुरेश तृतीय रहे । 50 मीटर की दौड़ में डीह के मो. इरफान प्रथम, सलोन के सूरज पाल द्वितीय व छतोह की अशिका तृतीय रहीं।


कुर्सी दौड़ में कुर्सी दौड़ में अनुज प्रथम, ऊषा द्वितीय रही, अनुज तृतीय रहे, रस्साकसी में सलोन प्रथम डीह द्वितीय व छतोह तृतीय रहा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सलोन विश्वनाथ प्रजापति ने दिव्यांग बच्चों के जज्बे को देखकर कहा कि दिव्यांग बच्चे बहुत प्रतिभाशाली होते हैं केवल उन्हें समान अवसर व पूर्ण सहभागिता की आवश्यकता है, और कहा कि दिव्यांग बच्चों ने यह साबित कर दिखाया कि दियांगता बाधक नहीं योग्यता में बल्कि बनती है मिशाल। विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से दिव्यांग बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, कार्यक्रम का आयोजन विशेष शिक्षक राकेश सिंह ने किया। इस मौके पर चन्द्र प्रकाश, बृजेश यादव, मो. इस्माइल, साधना शर्मा, कदीर अहमद, असफाक जहां, अखिलेश प्रताप सिंह, रूप नरायन मिश्रा, मो.कासिम मो. आजम, सिद्दीक खान, सरताज, फूलमती आदि शिक्षक व अभिभावक  उपस्थित रहे।






रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई