डीएम ने ठण्ड व शीतलहर से बचाव के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश


रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने समस्त एसडीएम व तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए ठण्ड से निजात पाने व राहत पहुचाने के व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें। उन्होंने घने कोहरे के कारण अधिकांश क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाये, ठण्ड से मौत, अग्निकाण्ड इत्यादि अनेक प्रकार की समस्यायें उत्पन्न होती है। जनमानस के मध्य व्यापक रूप से होने वाली जन-धन की हानि को न्यूनीकरण करने हेतु प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही दैवीय आपदाये घटित होने की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता एवं बचाव की पूर्व तैयारी विभागीय स्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण होने वाली जन-धन की हानि को न्यून करने हेतु विभागावार कार्य ससमय पूर्ण कर लें। अलाव एवं कम्बल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ ही निराश्रितों को कम्बल वितरण हेतु चिन्हित कर लें। रैन बसेरों की सफाई एवं आवश्यक संसाधन दुरूस्त रखने के साथ उने क्रियाशील करें। दुर्घटना न होने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत आदि अधिकारी सड़क डिवाइडर, गढ्ढों को ठीक कराना, दुर्घटना अवरोधक आदि को दुरूस्त रखा जाये। बिजली विभाग प्रकाश व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखें।


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी अन्य अग्निशमन, एसडीएम व तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी आदि ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों द्वारा जलाये जाने वाले अलाव को ठीक ढंग से न बुझाने के कारण अग्निकाण्ड की घटनायें घटित हो जाती है जिसके लिए अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें। शीतलहर के कारण आमजन को अनेक बिमारियां होने की सम्भावना होती है इसके लिए सभी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवायें रखने के साथ ही समुचित स्टाफ की उपलब्धता को बनाये रखें 108/102 आपातकालीन सेवायें को मुख्य चिकित्साधिकारी पूरी तरह से क्रियाशील रखें। पशुओं को शीतलहर व बीमारियों से बचाव के समुचित उपाय को दुरूस्त रखा जाये। खुरपका, मुंहपका बीमारी आदि बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक व समुचित व्यवस्था को दुरूस्त रखें।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई