चोरो ने सेहत का ख्याल रेखते हुए की चोरी, लगभग 60,000 का माल ले उड़े 


इटावा:- जसवंत नगर कस्बे के मोहल्ला होम गंज के किराना बाजार में चोरों ने छत की ओर से नकब लगाकर लगभग ₹ 60,000 का माल चोरी कर लिया और रफूचक्कर हो गए खास बात यह रही कि चोरों ने अपने काम के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखा विवरण के अनुसार चोरों ने ₹40000 नकद तथा घी के डिब्बे बादाम की थैली काजू का डिब्बा आदि जैसी सेहतमंद वस्तुओं को ही दुकान से चोरी की इसके अलावा अन्य वस्तुएं व किराने का सामान जो दुकान में रखा था उनसे हाथ नहीं लगाया चोरों ने जोनर कब लगाई उससे कोई दुबला पतला व्यक्ति ही उसमें उसमें घुस सकता था उसके जरिए यह सामान सीडी के जरिए दुकान से ऊपर नकाब वाली जगह से निकाला गया।


विवरण के अनुसार बीती रात अज्ञात चोर अरविंद पुत्र देबीदास निवासी रामलीला की मडैया जसवंतनगर इटावा की किराने की दूकान में छत के जरिये दीबाल काटकर नीचे उतरआये और उन्होने गोलक में से रखे 40 हजार रूपये, घी के डब्बे, काजू, बादाम, तथा अन्य सामान जिसकी सव मिलाकर कीमत 20 हजार कुल 60 हजार का सामान लेकर चम्पत हो गये रोजाना के भांति दूकानदार अरविंद कुमार जब अपनी दूकान पर पहॅुचा तो दूकान का सामान विखरा देखा तो उसे शक हुआ ता उसने अपनी गोलक तथा ओर सामान गायब थे तथा फिर उपर जाकर देखा तो दीवाल कटी हुई थी जिसकी सूचना थाना जसवंतनगर में दी कुछ समय पश्चात वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्मबीर सिंह तालान मौके पर पहुॅच गये और उन्होने जांच पडताल शुरू कर दी इस घटना की तहरीर अरविंद कुमार ने थाने में दी है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक