बिलासपुर: दृष्टिहीन पर बनी फिल्म, जाने फिल्म से पहले इसके रहस्य 


बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढकर एक कलाकार है। जो अभिनय के साथ साथ किसी न किसी तरह की कला व खेल क्षेत्र से जुड़े हुए है। ऐसी ही एक फिल्म असली कलाकार अभी पर्दे पर आने वाली है जिसकी अभिनेत्री आस्था दयाल राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। वही इस फिल्म के अभिनेता भूनेश साहू पेटिंग चित्रकारी में एक्सपर्ट है।


बता दे की छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार चार दृष्टिहीन पर बनी छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसका प्रेस वार्ता बिलासपुर में हुई।फिल्म के निर्माता ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आज भी दिव्यांगों की स्थिति बेहतर नहीं हो पाई है। समाज को आईना दिखाने के लिए ही इसप्रकार की फिल्म का निर्माण किया गया है। बदलते परिवेश में दिव्यांगों को ट्राई साईकिल व अन्य जरूरतों के सामान देकर ही उनकी मदद नहीं कर सकते बल्कि उनकी मदद उनके बुने हुए सपनों को साकार करने पर भी हो सकता है।


इस फिल्म में एक ही घर में चार नेत्रहीन भाई हैं।इनके पिता ने इन्हें छोड़कर अपनी नई दुनिया बसा लेते हैं। मां के साथ किसी तरह ठोकरे खाते गरीबी हालत में संघर्ष करते चारों भाई कला की दुनिया में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लेते हैं। फिल्म में चार दिव्यांगों के जीवन की उतार-चढ़ाव और फिर उनकी सफलता को प्रदर्शित करने की भरपूर कोशिश की है। जो 13 दिसम्बर को रुपहले परदे पर आने वाली है। 


बिलासपुर ब्यूरो:- संजय यादव